हल्द्वानी: आटे में मिले घुन और कीड़े, आयुक्त ने बैठाई जांच, ये पूरा मामला

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित एक राशन डीलर द्वारा कथित तौर पर घुन-कीड़े से भरा आटा बेचने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को पीड़िता सीमा खंडूजा ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के कैम्प कार्यालय में पहुंचकर पूरी घटना से उन्हें अवगत कराया और खराब आटे का सैंपल भी प्रस्तुत किया।शिकायत में खंडूजा ने बताया कि 4 नवंबर 2025 को उन्होंने एसबीआई के पास नैनीताल रोड पर लालता प्रसाद एवं बसंत कुमार की राशन दुकान से “चक्की का ताजा पिसा आटा” यह समझकर खरीदा था। घर लाकर रोटी बनाई और उन्होंने तथा उनके पति ने भोजन किया। इसके कुछ देर बाद दोनों के पेट में तेज दर्द शुरू हो गया। कई दिन तक उन्हें केवल खिचड़ी ही खानी पड़ी।12 नवंबर को जब उन्होंने बचा हुआ आटा छाना तो उसमें बड़ी संख्या में घुन और कीड़े निकले। इसके बाद उन्होंने उपभोक्ता फोरम में भी केस दर्ज कराया। मंगलवार को वे खराब आटे का सैंपल लेकर सीधे आयुक्त के पास पहुंचीं।आयुक्त दीपक रावत ने तत्काल खाद्य सुरक्षा अधिकारी को बुलाया और आटे का सैंपल हस्तगत कर लिया। दुकान मालिक ने आयुक्त के सामने स्वीकार किया कि उनकी चक्की खराब होने के कारण वे “आंचल” ब्रांड का चक्की आटा बेच रहे थे, लेकिन ग्राहक को यह जानकारी नहीं दी गई।आयुक्त ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को कड़े निर्देश दिए कि :दुकान से तुरंत आटे का सैंपल लिया जाए,आसपास के सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित किए जाएं,
खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाए।

आयुक्त ने कहा कि राशन जैसी आवश्यक वस्तु में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में लोगों में रोष है और कई उपभोक्ताओं ने अन्य राशन दुकानों से मिलने वाले आटे की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: लापरवाही पर बैलपड़ाव चौकी प्रभारी निलंबित
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद