मोरबी हादसा….. अब तक 143 की मौत की खबर, बीजेपी सांसद के 12 रिश्तेदार भी शामिल

खबर शेयर करें

गुजरात। गुजरात के मोरबी में रविवार रात मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज के टूट जाने के बाद हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक 143 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं हादसे में जान गवाने वालों में राजकोट से बीजेपी सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदारिया के 12 रिश्तेदार भी शामिल बताए जा रहे हैं। हादसे के वक्त पुल पर 400 से ज्यादा लोग मौजूद थे। अभी रेस्क्यू के लिए सेना, नेवी, एयरफोर्स एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं। 177 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। भारतीय सेना के मेजर गौरव ने बताया कि बचाव कार्य जारी है। रात करीब तीन बजे भारतीय सेना यहां पहुंच गई थी। हम शवों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। एनडीआरएफ की टीमें भी बचाव अभियान चला रही हैं।

काफी पुराना है ब्रिज

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की पांच सीटों पर इतने फीसदी हो चुका मतदान, इन इलाकों में बहिष्कार

केबल ब्रिज 100 साल से ज्यादा पुराना बताया जा रहा है। यह ब्रिटिश शासन के दौरान बनाया गया था। राजा-महाराजाओं के समय का यह पुल ऋषिकेश के राम-झूला और लक्ष्मण झूला पुल कि तरह झूलता हुआ सा नजर आता था। इसलिए इसे झूलता पुल भी कहते थे। इसे गुजराती नव वर्ष पर महज 5 दिन पहले ही रिनोवेशन के बाद चालू किया गया था। रिनोवेशन के बाद भी इतना बड़ा हादसा होने पर अब कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिटनेस सर्टिफिकेट लिए बिना ही ब्रिज को शुरू कर दिया गया था। ब्रिज पर घूमने आए लोगों को 17 रुपए का टिकट खरीदना होता। वहीं, बच्चों के लिए 12 रुपए का टिकट अनिवार्य किया गया था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद