कुमाऊं: पति दूध बेचने बाजार गया, घर लौटा तो पत्नी और बेटे की देखी लाश…………. पढ़े पूरी खबर

खबर शेयर करें

कुमाऊं क्षेत्र में भी बारिश से बेहद अधिक नुकसान की सूचनाएं सामने आ रही हैं। कई जगह सड़क मार्ग बंद हो गए तो कई गांवों में बिजली गुल हो गई। नदी और गधेरे भी उफान पर आ गए। वहीं भू-स्खलन से चम्पावत जिले के सेलाखोला गांव में मां और बेटे की मौत हो गई। यहां पहाड़ी से मकान और उससे लगी कच्ची रसोई में बड़ी मात्रा में मलबा और पत्थर आ गए। मां बेटे इस मलबे में दब गए। किसी तरह एसडीआरएफ, पुलिस, एसएसबी के जवानों ने दोनों शवों को बाहर निकाला। घटना दिन में 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है।

कोतवाल शांति कुमार ने बताया कि सोमवार को भारी बारिश की वजह से सेलाखोला गांव में एक मकान और उससे लगी कच्ची रसोई में बड़ी मात्रा में ऊपर पहाड़ी से मलबा और पत्थर आ गए। इससे कलावती देवी (48) पत्नी आनंद सिंह मौनी, राहुल सिंह मौनी (17) पुत्र आनंद सिंह मौनी की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: खेल विवि को लेकर ये है बड़ा अपडेट

कलावती देवी का शव कच्ची रसोई से और राहुल का शव मकान के अंदर से बरामद किया गया। कोतवाल ने बताया कि करीब 20 मीटर ऊंचाई से बड़ी मात्रा में मलबा और पत्थर गिरने से मकान की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई। मकान के अंदर करीब डेढ़ मीटर ऊंचाई तक मलबा जमा हो गया। बताया कि आनंद सिंह मौनी मजदूरी कर के परिवार का भरण पोषण करते हैं। घटना के वक्त आनंद दूध बेचने बाजार गया हुआ था।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद

1 thought on “कुमाऊं: पति दूध बेचने बाजार गया, घर लौटा तो पत्नी और बेटे की देखी लाश…………. पढ़े पूरी खबर

Comments are closed.