नैनीताल पुलिस की बड़ी कामयाबी: 50 लाख की फिरौती के लिए अपहरण की साजिश का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस ने एक सनसनीखेज अपहरण कांड का खुलासा किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रहलाद नारायण मीणा के कुशल नेतृत्व में मुखानी पुलिस ने 50 लाख रुपये की फिरौती के लिए रची गई साजिश का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अपहृत 27 वर्षीय तुषार लोहनी को सकुशल बरामद कर लिया गया है।

अपहरण की सनसनीखेज वारदात
7 मई 2025 को तल्ली बमौरी, मुखानी निवासी गिरीश चंद्र लोहनी ने थाना मुखानी में शिकायत दर्ज की कि उनके पुत्र तुषार लोहनी का अज्ञात व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया है। शिकायत के अनुसार, अपहृत को फरीदाबाद ले जाकर मारपीट और गाली-गलौज की गई। इस आधार पर थाना मुखानी में एफआईआर नंबर 113/25, धारा 137(2) बी.एन.एस. के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जांच की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक वीरेंद्र बिष्ट को सौंपी गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: यहां काठगोदाम एक्सप्रेस पलटाने की साजिश

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक (सिटी) प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन और सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन का विश्लेषण कर बांदा शहर में छानबीन शुरू की। इस दौरान अभियुक्तों के ठिकानों की तस्दीक की गई और 11 मई 2025 को तुषार लोहनी को बांदा के अत्तरा शहर से सकुशल बरामद कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा 'ऑपरेशन सिंदूर' का गौरवशाली इतिहास, ये है तैयारी

19 मई 2025 को पुलिस ने दबिश देकर तीन अभियुक्तों—दयाशंकर तिवारी (61 वर्ष, बांदा), अंकुश कुमार (21 वर्ष, इटावा), और विनय प्रताप (24 वर्ष, इटावा)—को उनके घरों से गिरफ्तार किया। मामले में अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।

50 लाख की फिरौती की साजिश का खुलासा
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि आलोक तिवारी के साथ 50 लाख रुपये के लेन-देन के विवाद के चलते यह साजिश रची गई। आलोक ने इटावा के कृपालपुर में एक शादी समारोह में अंकुश और विनय से मुलाकात की थी। इसके बाद अपने पुराने परिचित मुन्ना कुरैशी के साथ मिलकर अपहरण की योजना बनाई। 6 मई 2025 को तुषार को कालाढूंगी रोड स्थित बावर्ची रेस्टोरेंट से अगवा किया गया और उसे बांदा व चित्रकूट के विभिन्न स्थानों पर रखकर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड चारधाम यात्रा:10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, पढ़े पूरी खबर

पुलिस टीम की सराहना
इस ऑपरेशन में थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र जोशी, उपनिरीक्षक वीरेंद्र चंद्र, हरजीत राणा, वीरेंद्र बिष्ट, कॉन्स्टेबल बलवंत बिष्ट, रविंद्र खाती और चंदन सिंह नेगी (एसओजी) की भूमिका सराहनीय रही। एसएसपी मीणा ने टीम की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की प्रशंसा की है।

आगे की जांच जारी
नैनीताल पुलिस अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी है और मामले की गहन जांच कर रही है। इस घटना ने क्षेत्र में अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस की तत्परता को उजागर किया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद