नैनीताल: शिक्षक संघ के चुनाव कल, ये प्रत्याशी हैं मैदान में

खबर शेयर करें

Haldwani: राजकीय शिक्षक संघ जनपद नैनीताल के द्विवार्षिक अधिवेशन में आज जनपद स्तरीय भावी कार्यकारिणी के गठन के लिए नामांकन, नाम वापसी और अभिभाषण संपन्न हुआ। प्रत्याशियों ने मंच के माध्यम से अपने विचार रखे। कुल 9 पदों में से 7 पर चुनाव होगा, जबकि 2 पदों पर निर्विरोध जीत दर्ज की गई। जिला संगठन मंत्री (पुरुष) के पद पर राजेंद्र सिंह परवाल (राजकीय इंटर कॉलेज पहाड़पानी) और जिला संगठन मंत्री (महिला) के पद पर मृणाल नेगी (राजकीय इंटर कॉलेज ऊंचाकोट) निर्विरोध निर्वाचित हुए।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में प्रांत, मंडल और जनपद स्तर के पूर्व पदाधिकारियों ने शिक्षकों की समस्याओं पर विचार रखे। इनमें सीसीएल प्रकरण, प्रतिकर अवकाश, रमसा विद्यालयों में शिक्षकों के वेतन, समर कैंप के दौरान स्कूलों में कार्यक्रम आयोजन और स्विफ्ट चैट के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति जैसे मुद्दे शामिल रहे।
निर्वाचन अधिकारी और कार्यक्रम संयोजक टीम ने बताया कि कल (24 मई) होने वाले चुनाव में मतदान सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगा। प्रत्येक शिक्षक के लिए पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद