नैनीताल: कल होगी मतगणना, ये है नया अपडेट

नैनीताल। गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के बाद कल गुरुवार को जिले के सभी आठों विकास खंडो में मतगणना संपन्न होनी है। मतगणना के लिए कुल 316 सुपरवाइजर, 1264 मतगणना सहायक कुल 1580 मतगणना कार्मिकों को तैनात किया गया है। मतगणना प्रातः 8 बजे प्रारम्भ होगी। एक टेबल में चार मतगणना सहायक एवं एक सुपरवाइजर तैनात रहेंगे। मतगणना दो पालियों में संपन्न होगी, उसी अनुसार मतगणना कार्मिकों की तैनाती की गई है।
जिला अधिकारी ने कहा कि मतगणना ठीक 8 बजे प्रारम्भ हो जाए, मतगणना कार्मिक मतगणना हॉल में समय से पंहुच जाय यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों के परिणाम की जानकारी हेतु लाउडस्पीकर के माध्यम से लगातार सूचना प्रेषित की जाए,ताकि मतगणना स्थल से बाहर लोगों को जानकारी मिल सके।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद