अल्मोड़ा: अल्मोड़ा में इस दिन से शुरू होगा नंदादेवी मेला
अल्मोड़ा। उत्तराखंड का प्रसिद्ध और अल्मोड़ा का ऐतिहासिक नंदादेवी का मेला इस साल धूमधाम से मनाया जाएगा। यह मेला आगामी 1 सितंबर से 7 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। मेले को भव्य रूप देने के मंदिर समिति के लोग तैयारियों में जुटे हैं। एक सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा।
नंदादेवी मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया की नंदादेवी का मेला उत्तराखण्ड का सबसे पौराणिक मेला है। सदियों से इस मेले का अल्मोड़ा में धूमधाम से आयोजन किया जाता रहा है। बीते 2 साल से3 कोरोना के कारण इस मेले को सादगी के साथ मनाया गया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष इस मेले को फिर से धूमधाम से मनाया जाएगा। यह मेला आगामी 1 सितंबर से 7 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें उत्तराखण्ड की संस्कृति से सम्बंधित विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद