छात्रों की लोगों से अपील करें नियमित सफाई…….

खबर शेयर करें

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में डॉ. रूपा आर्या के निर्देशन में 24 यूके गर्ल्स बटालियन की ओर से एनसीसी कैडेट्स द्वारा गंगा उत्सव:ए रिवर फेस्टिवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभारी प्राचार्य डॉ. जेएस रावत ने किया। इस दौरान कैडेट्स को गंगा की स्वच्छता के साथ ही जलश्रोतों के किनारे गंदगी, पॉलीथिन व कूड़ा-कचरा न फैलाने एवं सप्ताह में 2 घण्टे अपने आस-पास की सफाई करने के लिए अपील की गई।
कार्यक्रम में एनसीसी प्रभारी ने नमामि गंगे योजना पर विस्तृत प्रकाश डाला। इसके महत्व एवं उपयोगिता से कैडेट्स को अवगत कराया। कहा कि गंगा की अविरलता व स्वच्छता बनाए गंगा उत्सव के अवसर पर एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमे 25 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। जिनमें से राधा बीए तृतीय सेमेस्टर ने प्रथम, कामिनी बिष्ट ने द्वितीय स्थान बीकॉम तृतीय सेमेस्टर, तनुजा परिहार बीए पंचम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. अभिमन्यु कुमार, डॉ. दिनेश चंद्रा एवं डॉ. रेखा सिलोरी आदि प्राध्यापक मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद