रानीखेत डिग्री कॉलेज में एनसीसी कैडेट ने निकाली जागरूकता रैली
रानीखेत: जय दत्त वैला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में 24 यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी की कैडेट ने जागरूकता रैली निकाली। लेफ्टिनेंट डॉ. रूपा के निर्देशन में यह रैली निकाली गई। इसमें कैडेट ने लोगों से प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, कोविड 19 के नियमों का कड़ाई से पालन करने, अपने आसपास सफाई रखने, भोजन से पहले हाथ धोने की अपील की। इस दौरान कैडेट ने वैक्सीनेशन पर एक नुक्कड़ नाटक किया। इससे पहले प्राचार्य प्रो. हेमा प्रसाद ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कालेज परिसर से चिलियानौला तक गई। इस अवसर पर प्रो. माया शुक्ला, प्रो. अंजला दुर्गापाल, प्रो. प्रभात द्विवेदी, डॉ. रेखा सिलोरी, डॉ. दीपा पांडे, डॉ. रश्मि रौतेला, डॉ. कल्पना साह, डॉ. नमिता मिश्रा, डॉ. दिनेश चंद्रा, डॉ. पंकज, डॉ. जेएस रावत, डॉ. पूर्णिमा, डॉ. कमला देवी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद