लापरवाही पड़ी भारी…..फर्जी बैंक अफसर को दी यह निजी जानकारियां, गंवाई रकम

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। एक युवक को फर्जी बैंक अफसर को बैंक खाते की निजी जानकारी देना महंगा पड़ गया। ओटीपी और क्रेडिट कार्ड नंबर के आधार पर ठग ने खाते से हजारों की रकम निकाल ली। अब पीड़ित ने पुलिस की शरण ली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मुनगली गार्डन निवासी राहुल चौधरी ने  पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि वह बीती 1 सितम्बर को एटीएम में पैसे निकालने गया। इस बीच उसके खाते से पैसे तो कट गए, लेकिन निकले नहीं। कुछ देर बाद उसे एक सख्श का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को इंडिकेश बैंक का अधिकारी बताया और कहा कि उसके बैंक खाते में वापस आ सकते हैं। इसके लिए उसे कुछ प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  कल भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में एहतियात बरतने के निर्देश

इस पर फोन करने वाले ने एक एप डाउनलोड करने को कहा। इसके बाद युवक ने फोन करने वाले सख्श को ओटीपी समेत क्रेडिट कार्ड नंबर दे दिया। इस बीच युवक को बैंक खाते से ‌पैसे निकलने के मैसेज आने लगे। पीड़ित का कहना है कि उसके बैंक खाते से ठगों ने 75 हजार की रकम उड़ा ली। अब पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद