अल्मोड़ा: राशन कार्ड को लेकर ये आया नया अपडेट, करें ये काम
Almora news: जिला पूर्ति अधिकारी दिव्या पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अनुसार समय-समय पर पात्रतानुसार राशन कार्डों का सत्यापन किया जाता है। शासन के निर्देश पर लाभार्थियों का चयन तथा अपात्र परिवारों के राशन कार्डों को निरस्त किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में ऐसे परिवार है जिनकी मासिक आय 15000.00 (पन्द्रह हजार रू) से कम हो, अन्त्योदय अन्न योजना के अन्तर्गत ऐसे परिवार जिसका संचालन मुख्या के तौर पर विधवा महिला, असाध्य रोग से पीड़ित जिनकी वार्षिक आय 9000(नौ हजार) से कम हो एवं राज्य खाद्य योजना के अन्तर्गत ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 500000 (पॉच लाख ) से कम हो।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्डधारकों की पात्रता के अनुसार जो भी अपात्र कार्डधारक हैं वे अपना राशन कार्ड यदि ग्रामीण क्षेत्रों के राशनकार्ड धारक हो तो सम्बन्धित खण्ड विकास कार्यालय में एवं शहरी क्षेत्र के राशनकार्ड धारक जिला पूर्ति कार्यालय अल्मोड़ा में उपस्थित होकर निरस्त कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि ऐसा न किये जाने पर सत्यापन के उपरान्त अपात्र कार्डधारकों का कार्ड पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद