कुमाऊं: एचएमटी फैक्ट्री को लेकर नया अपडेट,ईपीएफओ ने की कार्रवाई

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। कभी कुमाऊं की शान रही रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री 5.75 हेक्टेअर भूमि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) हल्द्वानी कार्यालय ने अटैच कर ली है।

यह कार्रवाई मार्च 1986 से अक्तूबर 2012 तक करीब 26 साल के अंशदान में 11 करोड़ रुपये की बकाया राशि जमा नहीं करने पर की गई है। कार्रवाई की प्रक्रिया 31 जुलाई 2025 को पूरी कर इसकी रिपोर्ट नैनीताल जिला प्रशासन और कंपनी के बेंगलुरु स्थित मुख्यालय को भेजी है। ईपीएफओ के अधिकारियों के मुताबिक, एचएमटी फैक्ट्री ने अपने करीब 800 कर्मचारियों का भविष्य निधि अंशदान जमा नहीं किया। इस पर ईपीएफओ ने कर्मचारी भविष्य निधि और प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम, 1952 की धारा 7 ए के तहत अर्थ-न्यायिक जांच की। जांच के दौरान प्रतिष्ठान को अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया। जांच पूरी होने के बाद प्राधिकृत अधिकारी ने वसूली प्रमाण पत्र जारी कर वसूली अधिकारी को सौंपा। इसके बाद धारा 8बी से 8 जी के तहत कानूनी शक्तियों का उपयोग करते हुए ईपीएफ सीपी-16 नोटिस जारी कर भूमि अटैच करने की प्रक्रिया पूरी की गई। इसकी सूचना एसडीएम नैनीताल, सब-रजिस्ट्रार, तहसीलदार हल्द्वानी सहित संबंधित कार्यालयों को भेज दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 15 हजार से ज्यादा शिक्षकों की नौकरी खतरे में, पढ़े पूरी खबर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद