नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता का आरोप मेरी बेटी को मार डाला, दर्ज हुआ मुकदमा, ये है पूरा मामला

खबर शेयर करें

हल्द्वानी न्यूज। यहां हल्दूचौड़ इलाके में
नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता ने ससुरालियों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ग्राम हरिनगर हरिपुर नायक ऊँचापुल हल्द्वानी निवासी मृतका के पिता रमेश चन्द्र जोशी पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री चरित्रा( 23) का विवाह 11 दिसम्बर 2020 को कमलेश काण्डपाल पुत्र हरीश चन्द्र काण्डपाल निवासी राम तुलारामपुर पो हल्दूचौड़ के साथ हुआ। पुत्री के विवाह में पन्द्रह लाख खर्च किये। जिसमें (6 लाख नगद, विवाह समारोह में एक स्कूटी, लैपटाप व अन्य दिया है। बेटी की बचत पासबुक में चार लाख का जमा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में बाइक सवार ने कन्या पूजन से लौट रही बच्चियों को रौंदा, एक की मौत

बताया की 6 माह से मेरी पुत्री को उसका पति कमलेश काण्डपाल ससुर, दादी सास एवं सास दहेज को लेकर अत्यधिक दबाव बना रहे थे। इस पर उनकी बेटी ने मे 4 नवम्बर की रात 8 बजे जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जिसका मुझे विश्वास नहीं है खाया या खिलवाया गया। मुझे रात 10.20 पर काल करके बताया वह सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती है। जोकि मुझे मृत्यु होने के बाद बताया।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा का कहना है कि पुलिस ने मामले में धारा 304 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद