उत्तराखंड: न्यूज चैनल की एंकर ने अपने हाथ की नस काटी.. पति से अनबन का मामला

खबर शेयर करें

ऋषिकेश: तपोवन स्थित होटल के कमरे में एक न्यूज चैनल की एंकर ने अपने हाथ की नस का काट ली। पति से अनबन के बाद यह महिला एंकर तपोवन आई थी। न्यूज एंकर का पति कोलकाता में नौकरी करता है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली निवासी एक न्यूज चैनल की एंकर ने तपोवन स्थित होटल के कमरे में अपने हाथ की नस का काट ली। युवती ने जब घटना का वीडियो अपने पति को भेजा तो उसके होश उड़ गए। कमरे में चारों तरफ खून ही खून फैला हुआ था। न्यूज चैनल के एक शीर्ष अधिकारी की सूचना पर पुलिस टीम ने युवती को खोज निकाला। आनन-फानन में युवती को एसपीएस राजकीय अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:बोर्ड उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर बड़ा अपडेट

मुनिकीरेती थाना निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि, उनके पास एक बृजेश श्रीवास्तव नाम के व्यक्ति का फोन आया। व्यक्ति ने बताया कि, उनके चैनल में न्यूज एंकर के पद पर कार्यरत दिल्ली निवासी ऐश्वर्या शर्मा, पति से अनबन के बाद मुनिकीरेती क्षेत्र में चली आई थी। उसकी लोकेशन शत्रुघ्न घाट के पास आ रही है। उन्होंने बताया कि, युवती ने अपने हाथ की नस काटने का एक वीडियो बनाकर पति को भेजा है। वीडियो में पूरे कमरे में खून ही खून फैला है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 15 हजार से ज्यादा शिक्षकों की नौकरी खतरे में, पढ़े पूरी खबर

थाना निरीक्षक ने बताया उन्होंने युवती का फोटो अपने व्हाट्सएप नंबर पर मंगाया। घटना की सूचना एसएसपी टिहरी और सीओ नरेंद्रनगर को दी गई। युवती को खोजने के लिए आठ टीमों का गठन किया गया। रात को करीब 1.15 बजे तपोवन चौकी प्रभारी सत्येंद्र भंडारी को ग्रैंड अलोहा होटल के एक कमरे में बेहोशी की हालत में युवती मिली।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं: एचएमटी फैक्ट्री को लेकर नया अपडेट,ईपीएफओ ने की कार्रवाई

उसके शरीर से काफी खून बह चुका था। युवती को पुलिस ने एसपीएस राजकीय अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने बताया कि अगर युवती को अस्पताल पहुंचाने में कुछ देर और हो जाती तो उसकी जान जा सकती थी। रविवार को युवती को उपचार के बाद सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद