काम की खबर.. जून माह से भारत बायोटेक बच्चों पर शुरू करेगा कोवैक्सिन ‘क्लिनिकल ट्रायल, क्या है तैयारी, पढ़े पूरी खबर

खबर शेयर करें

दिल्ली: देश में बच्चों के कोरोना संक्रमण की चपेट में आने की खबरों के बाद लोग बेहद चिंता में हैं। लोग सरकार से बच्चों को भी वैक्सीन लगाने के लिए ठोस कदम उठाये जाने की मांग करने लगे हैं। लोगों की ये मांग अब भारत बायोटेक जल्दी ही पूरी करने जा रहा है। यदि सब कुछ ठीकठाक रहा तो कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सिन का बच्चों पर ‘क्लिनिकल ट्रायल जून से शुरू हो सकता है। भारत बायोटेक कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए ये बात कही।

ये कहा
भारत बायोटेक के ‘बिजनेस डेवलपमेंट एंड इंटरनेशनल एडवोकेसी के प्रमुख रेचेस एला ने फिक्की महिला संगठन (एफएलओ) के सदस्यों के साथ डिजिटल माध्यम से हुई बातचीत में कहा कि कोई भी टीका सौ प्रतिशत सुरक्षा नहीं दे सकता।
उन्होंने कहा कि टीके के प्रभाव को सौ प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक को बच्चों पर टीके का ट्रायल करने की अनुमति मिल गई है और इसे एक जून से शुरू किया जा सकता है।

2 से 18 साल। तक के बच्चों के लिए ट्रायल
बताया जाता है कि दो से 18 वर्ष की आयु के बच्चों पर ट्रायल किया जाएगा जिसके लिए भारत बायोटेक को इस साल की तीसरी तिमाही में लाइसेंस मिल सकता है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद