काम की खबर::: कल मुख्यमंत्री करेंगे कोविड अस्पताल का उद्घाटन, पहाड़ के लोगों को मिलेगा फायदा

Sajag Pahad (सजग पहाड़), Almora
खबर शेयर करें


कोविड 19 की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने दी जानकारी
कल रानीखेत कोविड अस्पताल का मुख्यमंत्री करेंगे उदघाटन

अल्मोड़ा। कोरोना संक्रमण के बीच अल्मोड़ा जिले के लोगों के लिए राहत की खबर है। जिला प्रशासन और सेना की बीच बनी आपसी सहमति के बाद कल से रानीखेत में कोविड अस्पताल शुरू होगा। इसका देहरादून से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत वर्चुअली उदघाटन करेंगे। कोविड 19 की प्रभारी मंत्री और राज्यमंत्री रेखा आर्या ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिले। इसके लिए तेजी से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि इस क्रम में जिला प्रशासन के और रानीखेत के सेना के अफसरों के समन्वय स्थापित कर रानीखेत में अब कोविड अस्पताल तैयार हो गया है। इस अस्पताल का उद्घाटन सोमवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत वर्चुअल सुबह 10 बजे करेंगे। उन्होंने कहा कि अस्पताल के शुरू होने के बाद स्थानीय एवं आसपास के रहने वाले लोगों को फायदा मिलेगा। अभी यह 50 बेड का अस्पताल बनाया गया है। जिसमें 10 बेड ऑक्सीजन युक्त हैं। उन्होंने बताया कि जब से उनको जिले प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है। वह पूरे जिले स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के प्रयास में जुटी हुई हैं। इसके लिए वह खुद निगरानी कर रही हैं। अफसरों को दिशा निर्देश भी दे रही हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद