देहरादून: शिक्षा मंत्री से अभद्रता पर शिक्षक को नोटिस, जवाब तलब

खबर शेयर करें

देहरादून। गोपेश्वर के ग्वाड पीएम श्री स्कूल के वार्षिकोत्सव में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से अभद्रता करने वाले शिक्षक ललित मोहन सती को नोटिस जारी किया गया है। एडी-गढ़वाल कंचन देवराड़ी ने सती को अपने आचरण पर सोमवार शाम तक स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। जवाब न देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।


बीते दिन आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक ललित मोहन सती ने मंच पर आकर तीखे अंदाज में शिक्षकों के प्रमोशन में देरी के लिए सरकार और मंत्री को जिम्मेदार ठहराया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल की प्रधानाचार्य और अन्य लोग सती को रोकने की कोशिश करते दिख रहे हैं, लेकिन मंत्री ने उन्हें रोक दिया। वीडियो में मंत्री कहते सुने गए कि यदि शिक्षक अपने कोर्ट केस वापस ले लें, तो अगले ही दिन प्रमोशन कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुरादाबाद में आईएसआई एजेंट शहजाद गिरफ्तार, रामपुर का रहने वाला है आरोपी
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद