अल्मोड़ा…. अब डीएम ने जारी किया छुट्टी को लेकर ये आदेश

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। डीएम विनीत तोमर ने बताया कि लगातार हो रही अतिवृष्टि के कारण विभिन्न प्रकार की आपदाएं जैसे भूस्खलन, त्वरित बाढ़, बोल्डर गिरना, जलभराव, सड़क मार्ग बंद आदि की घटनाएं हो रही हैं।

किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए संभावित दृष्टिकोण से 14 एवं 15 जुलाई को जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों,( कक्षा 1 से 12 तक) संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अध्यापकों ,कर्मचारियों सहित दो दिवसीय अवकाश घोषित किए जाने का निर्णय लिया गया है। डीएम की ओर से छुट्टी का अवकाश को लेकर आदेश जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में चोरों ने दुकान में लगाई सेंध, हजारों की नगदी व सामान उड़ाया


उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दिनांक 14 एवं 15 जुलाई 2023 को जनपद अल्मोड़ा के अंतर्गत समस्त शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्र सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक अध्यापकों, कर्मचारियों सहित बंद रहेंगे ।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद