उत्तराखंड… अब ये परीक्षा भी कर दी गई निरस्त

खबर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जेई भर्ती परीक्षा के बाद अब सहायक अभियंता (एई) की भर्ती परीक्षा भी निरस्त कर दी है। इस मामले की एसआईटी जांच में परीक्षार्थियों के अनुचित साधन इस्तेमाल करने की पुष्टि होने पर आयोग ने मंगलवार को यह कार्रवाई की। इन पदों पर भर्ती के लिए अब 13 से 18 अगस्त के बीच फिर से लिखित परीक्षा कराई जाएगी।

आयोग ने विभिन्न विभागों में एई के 166 पदों के लिए गतवर्ष 23 से 27 अप्रैल तक लिखित परीक्षा कराई थी। रिजल्ट 18 नवंबर को जारी हुआ जिस में 531 अभ्यर्थी सफल हुए। इंटरव्यू मार्च 2023 के दूसरे हफ्ते में होने थे। इसी बीच परीक्षा नकल के आरोपों में घिर गई। आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि एई भर्ती की लिखित परीक्षा की एसआईटी की जांच में अभ्यर्थियों के अनुचित साधनों से परीक्षा देने की पुष्टि हुई। इसके बाद परीक्षा को निरस्त कर दोबारा कराने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में मची भगदगड़, दो घायल, एक हायर सेंटर रेफर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद