उत्तराखंड: लखपति दीदी की तर्ज पर अब लखपति छात्र बनेंगे, एक लाख माह का मिलेगा पैकेज, पढ़े खबर

देहरादून। राज्य के डिग्री कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं के लिए खुशखबरी है। सरकार उनके लिए नई योजना लाने जा रही है। देहरादून में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया की राज्य के राजकीय विश्वविद्यालय को प्रत्येक वर्ष 10 हजार छात्रों का कैम्पस प्लेसमेंट का लक्ष्य दिया गया है।
इसके तहत विश्वविद्यालय अपने परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का अंतिम वर्ष में कैम्पस इंटरव्यू करा कर उन्हें प्रतिमाह न्यूनतम एक लाख का पैकेज दिलवाएंगे। ताकि राज्य में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे 10 हजार छात्रों को प्लेसमेंट के माध्यम से लखपति दीदी की तर्ज पर लखपति छात्र बनाया जा सके।
इसके साथ ही मंत्री ने शीघ्र ही 25 कॉलेजों को ऑटोनामस का दर्जा दिए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमें इस बात पर मंथन करना है कि छात्रों को उच्च शिक्षा के साथ ही कैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से जोड़ें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद