काम की खबर…. कोरोना से जंग जीत चुके मरीजों के लिए बेस अस्पताल में सोमवार से ओपीड़ी शुरू होगी

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में सोमवार से ओपीड़ी शुरू होगी। यह ओपोड़ी कोरोना से जंग जीत चुके मरीजों के लिये शुरू की जा रही है। खासकर उन लोगों के लिए जिनको कोरोना से जंग जीतने के बाद परेशानी हो रही है। इस दौरान मरीजों को क्या भोजन करना है, कैसे खुद का ध्यान रखना है आदि जानकारी भी दी जाएगी।
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरजी नौटियाल ने बताया कि अभी हम पहले चरण में कोरोना से जंग जीत चुके मरीजों के लिए ओपीड़ी शुरू कर रहे हैं। इसमें मरीजों को कोई परेशानी हो रही है तो उसका उपचार किया जाएगा। साथ ही मरीजों को क्या भोजन करना है। कैसे योगा या फिजियोथेरेपी करनी है। इस बात की भी जानकारी दी जाएगी। प्राचार्य ने बताया कि सुबह 9 से 3 बजे तक मरीजों को देखा जाएगा। उन्होंने बताया कि अब ओपीड़ी का समय बदल दिया गया है। मरीजों को देखने के लिए चेस्ट फिजिशियन डॉ. एके जोशी के साथ अन्य स्टाफ तैनात रहेगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद