पहाड़ की बेटी का विदेश में धमाल, मधु ने किया ऐसा कमाल, आप भी दीजिए बधाई

खबर शेयर करें

राज्य के उत्तरकाशी जिले के ग्राम लक्षेश्वर की युवा कराटे खिलाड़ी मधु चौहान ने मलेशिया में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
उन्होंने पहले राउंड में बांग्लादेश को 3-0 से हराकर प्रतियोगिता की धमाकेदार शुरुआत की। दूसरे राउंड में उन्होंने तमिलनाडु (भारत) की टीम को 5-2 से पराजित किया। तीसरे राउंड में उन्होंने श्रीलंका को 1-3 से मात दी। चौथे राउंड में मलेशिया के खिलाफ मुकाबला 0-0 की बराबरी पर खत्म हुआ। लेकिन उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर मलेशिया ने यह राउंड अपने नाम कर दिया। मधु बेहतरीन प्रदर्शन ने उत्तरकाशी के लोगों को गर्व से भर दिया है। ताइवांगसा स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल छह राउंड थे, जिनमें से मधु ने पहले दो मैच जीतकर खुद को एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में साबित किया। हालांकि, तीसरे राउंड में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

प्रतियोगिता के बाद मधु दिल्ली लौट आई हैं। कल देहरादून पहुंचेंगी। उनके परिवार और प्रशंसकों ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उनको बधाई देने वालों में भाभी डॉ. सुमिता पंवार चौहान, भाई संजय चौहान, मनोज चौहान, मीनाक्षी चौहान, कुशाल सिंह चौहान, विशंभरी देवी, संजीता चौहान आदि ने खुशी जताई है। इधर उत्तरकाशी पहुँचने पर मधु का जोरदार स्वागत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: डीएम ने शराब की दुकान से मैकडॉवेल की बोतल खरीदी, उसमें भी ओवर रेटिंग, चर्चा में मामला, पढ़े पूरी खबर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद