दर्दनाक- सीवर लाइन के मलबे में दबे दो मजदूर, एक की मौत

खबर शेयर करें

मसूरी। सीवर लाइन डालते समय बड़ा हादसा हो गया। कैमल बैक रोड पर दुर्गा मंदिर के पास मलबा गिर गया। जिसकी चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि शनिवार देर शाम मसूरी के कैमल बैक रोड पर दुर्गा मंदिर के पास सीवर पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा था। तभी पाइप लाइन डालते समय पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा अचानक से गिर गया। कार्यदायी विभाग पेयजल निगम के ठेकेदार भरत शर्मा ने बताया कि कैमल बैक रोड में सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा। कहा सीवर लाइन के लिए खोदी गई सड़क का गड्ढा गहराई में था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के जगदम्बा नगर में तेज रफ्तार बाइकों की टक्कर, वीडियो वायरल

खुदाई के दौरान श्रमिक के ऊपर मलबा गिर गया। जिससे हादसे में मंगल थारु की मौके पर मौत हो गई। साथ ही हादसे में भीम प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। शहर कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि घटना में एक श्रमिक की मौत हो गई जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जांच की जा रही है। लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद