पटवारी लीक प्रश्नपत्र: तीन साल की पाबंदी की तैयारी, ये है मामला
देहरादून। पटवारी भर्ती परीक्षा के लीक प्रश्नपत्र पेपर खरीदने वाले 31 अभ्यर्थियों पर तीन साल का बैन लगाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए कवायद शुरू हो गई है। एसआईटी रिपोर्ट के बाद आयोग यह कदम उठाएगा। एसटीएफ की जांच में पहले ही दिन 35 अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र बेचने का दावा किया गया था। मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने अभी तक 31 ऐसे अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध कर लिया है, जिन्होंने लीक पेपर खरीदा था। एसआईटी सूत्रों का कहना है कि इन सभी के नाम लोकसेवा आयोग को भेजे जा रहे हैं, ताकि, इन पर तीन साल तक परीक्षा देने पर रोक लगाई जा सके। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि जल्द ही आयोग को रिपोर्ट दी जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद