अल्मोड़ा…. पटवारी लेखपाल की परीक्षा, जिन लोगों ने पहले दी उसमें से इतने दूसरी परीक्षा में नहीं हुए शामिल

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। रविवार को जिले पटवारी और लेखपाल की परीक्षा हुई। परीक्षा के लिए जिले में 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कड़े सुरक्षा के इंतजाम भी किये गए थे। दूसरी बार हुई परीक्षा में 3821 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसमें 733 अभ्यर्थी ऐसे हैं जो पहली परीक्षा में शामिल हुए। लेकिन दूसरी परीक्षा में शामिल नहीं हुए।

दरअसल, पटवारी लेखपाल की पहली परीक्षा बीते 8 जनवरी को आयोजित की गई थी। इसमें जिले में 47 परीक्षा केंद्र में 10203 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा में 7115 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 3088 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के कुछ समय बाद पेपर लीक हो गया। इसके बाद 12 फरवरी को परीक्षा आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुंहबोले मामा ने सात वर्षीय भांजी के साथ किया दुराचार, गिरफ्तार


इस बार भी परीक्षा के लिए 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें 10203 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। दूसरी बार परीक्षा में 6382 परीक्षार्थी शामिल हुए 3821 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। ऐसे में दूसरी बार परीक्षा में पहली बार शामिल हुए 733 अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद