मुख्यमंत्री के आदेश को पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने हवा में उड़ाया… शौकियाथल वाली सड़क का ये हाल….लोग हैं बेहाल…..

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा: भले ही प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अफसरों को सड़क मार्ग ठीक करने के लिए कड़े निर्देश दिए हो। लेकिन अफसर मुख्यमंत्री के निर्देशों को हवा में उड़ा रहे हैं। अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक में तो ऐसा ही हो रहा है। पर्यटक स्थल शौकियाथल को जोड़ने वाली सड़क में कुछ ऐसा ही हो रहा है। यह सड़क लंबे समय से बदहाल है। स्थानीय लोग भी लंबे समय से सड़क मार्ग ठीक करने की मांग कर रहे हैं। उनकी मांगों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। लेकिन इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने सड़क में थोड़ा मरम्मत और कुछ जगह हल्का डामरीकरण और भरान किया। यह 2 दिन भी नहीं टिक पाया। वहीं इस वजह से सड़क में दोपहिया वाहन सवार रपटने लगे। लोगों ने पीडब्ल्यूडी के अफसरों पर लापरवाही से काम करने का आरोप लगाया। इस मामले में जब पीडब्ल्यूडी के जेई से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम को देखते हुए काम अभी रोक दिया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद