छात्राओं के टीका-कलावा हटाने पर भड़के लोग, स्कूल में हंगामा”

खबर शेयर करें

कोटाबाग। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटाबाग में छात्राओं को कलावा और टीका लगाने से रोकने का मामला सामने आया। इसकी जानकारी मिलते ही बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों के साथ स्थानीय लोग स्कूल पहुंच गए और नाराजगी जताई। प्रधानाचार्य ने दोबारा ऐसी घटना नहीं होने की बात कह मामला शांत कराया।

लोगों ने बताया कि छात्राएं घर से माथे पर टीका लगाकर आती थीं और हाथ में कलावा रहता था। एक शिक्षिका टीका धुलवाने के साथ कलावा खुलवा दे रही थी। छात्राओं की शिकायत पर लोग स्कूल पहुंचे और नाराजगी जताई। चेतावनी दी कि धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। काफी बहस के बाद प्रधानाचार्य ने आश्वासन दिया कि ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी। विरोध जताने वालों में नवीन पांडे, मोहित बोनियाल, हरीश, दिनेश त्रिपाठी, कुलदीप तड़ियाल, कमल बोहरा, सुमित सुयाल, अजय चबडाल, नितिन शर्मा, हर्षित, उदय, जीतू आदि शामिल रहे। इस संबंध में स्कूल की प्रधानाचार्य विनीता पाठक का पक्ष जानने का प्रयास किया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के निर्मला स्कूल में छापा, मिली ये कमियां
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद