अल्मोड़ा न्यूज…..साइकिल से की बद्रीनाथ और माणा की यात्रा, ऐसे पूरी की यात्रा
अल्मोड़ा न्यूज। अल्मोड़ा के लोगों ने साइकिल से बद्रीनाथ और माणा की यात्रा पूरी की। यात्रा पूरी करने के बाद तीन सदस्यीय दल वापस लौट आया है। उनका यहां पहुँचने पर स्वागत किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य इस वर्ष का विश्व पर्यटन दिवस पर दिए गए संदेश रीथिंकिंग टूरिज्म या पर्यटन पर पुनर्विचार के अंतर्गत था।
अल्मोड़ा के भारत शाह, मोहन सिंह भंडारी, और कौसानी से कार्तिक भट्ट ने अल्मोड़ा से बद्रीनाथ साइकिलिंग का प्रोग्राम बनाया। इन लोगों ने 3 दिन में लगभग 300 किलोमीटर बद्रीनाथ तक की साइकिल यात्रा पूरी की। पहले दिन अल्मोड़ा से कुल्सियारी 130 किलोमीटर दूसरे दिन कुल्सियारी से पीपलकोटी 90 किलोमीटर तीसरे दिन पीपलकोटी से बद्रीनाथ 80 किलोमीटर की यात्रा पूरी की।
लगभग 11 से 12 घंटे प्रतिदिन साइकिल चलाई। बद्रीनाथ दर्शनों के बाद स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन के द्वारा आयोजित MTB साइकिल चैलेंज में भाग लिया और देवताल 5600 मीटर निकट माणा पास तक हाई एल्टीट्यूड साइकिलिंग का आनंद लिया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद