अल्मोड़ा के इस गांव के लोग गुलदार के आतंक से हैं परेशान, लगाया जाम

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लोग गुलदार के आतंक से परेशान हैं। दहशत के साये में जी रहे गांव के लोगों का सब्र अब टूटने लगा है।

आज गुलदार के आतंक से परेशान दौलाघट के सिलानी, केस्ता और रिखे गांव के ग्रामीण सड़क पर उतर आये है। गांव के लोगों ने अपने पालतू पशुओं के साथ दौलाघट रिखे-पायखाम मोटर मार्ग पर सांकेतिक चक्काजाम लगाया।

यह भी पढ़ें 👉   नहाने के दौरान डूबा युवक, तलाश में एसडीआरएफ का सर्च अभियान

चेतावनी दी कि यदि जल्द गुलदार के आतंक से निजात नहीं मिली तो वह आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे। गांव के लोगों ने बताया कि यहां पर दो दो गुलदार रोज लोग देख रहे हैं। इसके बारे में वह कई बार वन विभाग को भी बता चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रेस्टोरेंट में लगी आग, दो स्कूटर हुए खाक, तीन लोग झुलसे

आज तक उनकी परेशानी को अफसरों ने गम्भीरता से नहीं लिया। गुलदार की क्षेत्र में अधिक सक्रियता के चलते लोग दहशत में हैं। गुलदार कई मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है।

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि दिनदहाड़े गुलदार के घूमने से लोगों का जीना दुभर हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में हादसा...... खाई में जा गिरा ट्रक, एक की मौत

डांगी खोला के पूर्व प्रधान ललित मोहन तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोगों की आर्थिकी पशुपालन पर निर्भर रहती है। लेकिन पिछले दिनों गुलदार द्वारा कई पशुपालकों के मवेशियों को मार डाला। उन्होंने कहा कि जल्द गुलदार नहीं पकड़े गए तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद