Almora: जिला विकास प्राधिकरण हटाने को लेकर ये लिया गया फैसला….
Almora न्यूज: अल्मोड़ा-सर्वदलीय संघर्ष समिति की बैठक में आज फिर से प्राधिकरण खत्म करने की मांग को लेकर धरना शुरू किए जाने की मांग की। इस मामले में समिति के संयोजक नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में नगरपालिका के सभागार में बैठक हुई।
इसमें पदाधिकारियों द्वारा तय किया गया कि 29 मार्च से पूर्व की भांति प्रत्येक मंगलवार को समिति गांधी पार्क चौहानबाटा में धरना देगी। सरकार से जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त कर भवन मानचित्र सम्बन्धित सभी अधिकार पूर्व की भांति नगरपालिका को देने की मांग करेगी।इस अवसर पर समिति के संयोजक प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि विगत माह सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव एवं आदर्श आचार संहिता के कारण सर्वदलीय संघर्ष समिति ने अपना आन्दोलन कुछ समय के लिए स्थगित किया था।उन्होंने आगे बताया कि जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर समिति पुनः आन्दोलन को बदस्तूर जारी रखेगी।बैठक में समिति के सभी पदाधिकारियों एवं आम जनता से वार्ता की गयी।समिति के प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने बताया कि नवम्बर २०१७ में भाजपा की सरकार ने जिलास्तरीय विकास प्राधिकरण को समूचे पहाड़ी क्षेत्र में तुगलकी फरमान से लागू कर दिया था जिसका संघर्ष समिति एवं स्थानीय जनता लगातार विरोध कर रही है।उन्होंने सर्वदलीय संघर्ष समिति के सभी पदाधिकारियों,समस्त राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों के लोगों एवं आम जनता से अपील की है कि 29 मार्च से होने वाले जनहित के इस धरने में अधिक से अधिक संख्या में अपनी भागीदारी दें।बैठक का संचालन समिति के प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने किया।बैठक में समिति के संयोजक पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,उपपा की केन्द्रीय सचिव आनन्दी वर्मा,राजीव कर्नाटक,दीपांशु पाण्डे,कांंग्रेस प्रदेश सचिव राबिन भण्डारी,हेम चन्द्र जोशी,राजू गिरी,फाकिर खान सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद