बदरीनाथ धाम में तीर्थ पुरोहित, पंडा समाज और स्थानीय लोगों ने इस व्यवस्था पर जताया आक्रोश

खबर शेयर करें

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। इस बीच बदरीनाथ धाम में वीआईपी व्यवस्था लागू हो गई है। वहीं बामनी गांव को जाने वाले आम रास्ता भी बंद कर दिया गया है। इससे तीर्थ पुरोहित, पंडा समाज और स्थानीय लोग विरोध में उतर आए हैं। उन्होंने मंदिर परिसर के समीप ही प्रदर्शन करते हुए आक्रोश जताया।

गौरतलब है कि रविवार की सुबह छह बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए थे। इस दौरान जय बदरीनाथ के जयघोष से संपूर्ण बदरीशपुरी गुंजायमान हो उठी। भगवान बदरीनाथ के दर्शन के लिए देर रात से ही तीर्थयात्री लाइन में खड़े हो गए थे। सुबह तक लाइन करीब दो किमी तक पहुंच गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट इन जगहों में हो सकती है बारिश

कपाटोद्घाटन के बाद से देर सायं तक करीब 20 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। तीर्थयात्रियों ने बदरीनाथ धाम में अखंड ज्योति के भी दर्शन किए। बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया तड़के चार बजे से शुरू हो गई थी। इस बीच धाम में वीआईपी व्यवस्था लागू हो गई है। वहीं बामनी गांव को जाने वाले आम रास्ता भी बंद कर दिया गया है। इससे तीर्थ पुरोहित, पंडा समाज और स्थानीय लोग विरोध में उतर आए हैं। उन्होंने इसे लेकर प्रदर्शन कर गुस्से का इजहार भी किया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद