पिथौरागढ़: दीवाली की रात बनी मुसीबत: अग्निकांड में सब खाक, अगले माह बेटी की शादी, पढ़े खबर

पिथौरागढ़। दीवाली की रात जहां रोशनी और खुशी का प्रतीक मानी जाती है, वहीं पिथौरागढ़ जिले के थल तहसील के बल्याऊं गांव में यह एक परिवार के लिए दुख और तबाही लेकर आई। यहां हयात सिंह मेहरा के दो मंजिला पुश्तैनी मकान में मंगलवार रात भीषण आग लग गई, जिसने बेटी की शादी की तैयारियों सहित सब कुछ राख कर दिया। इस अग्निकांड में करीब 65 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।
हयात सिंह अपनी पत्नी हेमा देवी और बेटी रेनू के साथ 35 साल से इस मकान में रह रहे थे, जो भूपाल सिंह और डिगर सिंह मेहरा का है। दीवाली की रात हयात अपने घर से सौ मीटर दूर पूजा और दीये जलाने गए थे। इसी दौरान मकान में आग लग गई। देखते ही देखते लपटें दरवाजों, खिड़कियों और छत से निकलने लगीं।
ग्रामीणों ने बचाव का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। केवल गोठ में बंधे मवेशियों को सुरक्षित निकाला गया। आग ने छह बोरे धान, सात बोरे गेहूं, टीवी, पंखा, चक्की, बिस्तर, बर्तन, कपड़े, पांच तोला सोना, दस तोला चांदी के आभूषण और 90 हजार रुपये नगदी को नष्ट कर दिया। हयात की बेटी रेनू की शादी नवंबर में होने वाली थी।
इसके लिए जमा पूंजी और गहनों की खरीदारी पूरी हो चुकी थी, लेकिन यह हादसा सारी तैयारियों पर भारी पड़ गया। बुधवार को राजस्व विभाग की टीम ने मौके का जायजा लिया। राजस्व उपनिरीक्षक सुमन भंडारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद