अल्मोड़ा: खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

खबर शेयर करें

ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन भनोली तहसील खेल मैदान में शुरू हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अशोक कुमार एवं प्रधानाचार्य त्रिवेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ ने कई खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच प्रदान किया है। जिस कारण आज क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं ने राष्ट्रीय पटल पर अपनी प्रतिभा दिखाई है। इस मौके पर आयोजित अंडर 20 बालक वर्ग की 200 मी राहुल प्रथम, नीरज द्वितीय, सुरेश तृतीय, 5000 मी दौड़ में गौरव पाण्डे प्रथम, गणेश पाण्डे द्वितीय, नीरज पांडे तृतीय, लंबी कूद में नरेंद्र सिंह प्रथम, राजेन्द्र सिंह द्वितीय, प्रकाश सिंह तृतीय, गोला क्षेपण में राहुल कुमार प्रथम, पंकज भट्ट द्वितीय, राजेन्द्र तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में गोला क्षेपण में नीतिका टम्टा प्रथम, हेमा चिलवाल द्वितीय, पिंकी तृतीय स्थान पर रही। अंडर 17 बालक वर्ग की 200मी दौड़ में अंकित प्रथम, केतन द्वितीय, युवराज तृतीय, 3000 मीटर दौड़ में राजेंद्र सिंह प्रथम, भुवन द्वितीय, भगवंत सिंह तृतीय, गोला क्षेपण में अक्षय बिष्ट प्रथम, मोहित द्वितीय, सूर्यांश तृतीय, लंबी कूद में आयुष जोशी प्रथम, अजय द्वितीय, विनय तृतीय, लंबी कूद बालिका वर्ग में राधा गैड़ा प्रथम, प्रियांशी द्वितीय, रमा तृतीय, 3000 मी दौड़ में सुनीता प्रथम, मनीषा द्वितीय, बीना तृतीय, गोला क्षेपण में प्रियंका प्रथम, प्रियांशी द्वितीय, गीता तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 14 बालक वर्ग की लंबी कूद में मोहित सिंह प्रथम, विजय कुमार द्वितीय, संदीप गैड़ा तृतीय, 600 मीटर दौड़ में विजय कुमार प्रथम, रमेश द्वितीय, मोहित तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद बालिका वर्ग में भावना बिष्ट प्रथम, दर्शना द्वितीय, राधा तृतीय, बालक ऊंची कूद में संदीप प्रथम, नितिन द्वितीय, सूरज तृतीय, बालिका वर्ग में भावना बिष्ट प्रथम, भावना भट्ट द्वितीय, दर्शना तृतीय स्थान पर रही। सभी विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर खेल समन्वयक राजेन्द्र नयाल, प्रधानाध्यापक बसन्त भट्ट, डॉ बृजेश डसीला, रमेश पांडेय, किशन सिंह मेहता, लोकेन्द्र सिंह, हरीश चौहान, गिरीश मेलकानी, वन्दना चौधरी, चन्द्रशेखर आर्य, पूनम बिष्ट, तुलसी बिष्ट, नीरज सिंह, सोनू सिंह, महिपाल बनकोटी, महेंद्र भैसोड़ा, नृपेन्द्र सिंह, नवीन काण्डपाल, विनोद जोशी आदि उपस्थित रहे। संचालन किशन मेहता एवं बृजेश डसीला ने संयुक्त रूप से किया‌।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में मची भगदगड़, दो घायल, एक हायर सेंटर रेफर
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद