पोखरी डिग्री कॉलेज धूमधाम से मनाया हरेला पर्व

खबर शेयर करें

                                                                                                टिहरी। शहीद बेलमति चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी क्वीली टिहरी गढ़वाल में महाविद्यालय की एनएसएस इकाई  और महाविद्यालय परिवार की ओर हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय की प्रचार्या डॉ.शशि बाला वर्मा के निर्देशन में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी  सरिता देवी के नेतृत्व में छात्र- छात्राओं एवं महाविद्यालय परिवार के द्वारा महाविद्यालय परिसर व आस- पास की भूमि पर लगे पेड़- पौधों की साफ़ सफाई की गई। महाविद्यालय वाटिका में नए फूलदार पौधे रोपित कर हरेला पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। महाविद्यालय परिसर व आस-पास में बिखरेकूड़ा करकट को इकठ्ठा कर स्वछता कार्यक्रम को अंजाम दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शशि बाला वर्मा ने की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हम सभी को अपने जीवन में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।

 इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सरिता देवी द्वारा महाविद्यालय परिवार एवं स्वयंसेवियो से अपील की वे अपने जीवन में भले ही एक पेड़ लगायें  व उसकी देख भाल करने का संकल्प ले।  कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सरिता देवी का कहना था कि अपने आस- पास  के पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए बड़ी व कड़ी मेहनत करने के साथ सतर्क रहने की जरूरत है। कहा की  हरेला त्यौहार हमें प्रकृति से जोड़ता है और उससे प्रेम करने की सीख देता है।

 इस मौके पर डॉ.राम भरोसे, डॉ. सुमिता पंवार, डॉ. वंदना सेमवाल, डॉ. मुकेश सेमवाल, डॉ. विवेकानंद भट्ट, रेखा नेगी, श्री अंकित कुमार, अमिता, श्री मुकेश प्रसाद, नरेंद्र बिजल्वाण, दीवान सिंह, नरेश, सुनीता, मूर्ति लाल आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें 👉  बधाई दीजिए: डीडीहाट की गौरी कन्याल ने कर दिया कमाल, जीती ये प्रतियोगिता
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद