हल्द्वानी से 1 लाख 5 हजार के नकली नोट ला रहे युवक को पुलिस ने दबोचा
एसओजी एवं पुलिस ने की कार्रवाई
वार्ड नं 17, गली नं 09, रामपुर रोड हल्द्वानी से नकली करेंसी लाने की आरोपी ने कही बात
चम्पावत। टनकपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को 1 लाख 5 हजार की नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है। उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह ये करेंसी हल्द्वानी से ला रहा था। एसपी
लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर टनकपुर पुलिस और एसओजी टीम ने दौरान आईआईटी टनकपुर के पास से बाइक संख्या uk06 AU 5310 में मुख्तार अली पुत्र अस्पार अली निवासी ग्राम पंडरी, वार्ड 4 सितारगंज, उधम सिंह नगर के कब्जे सें 105000 रु (एक लाख पांच हजार रु) की नकली करेंसी (100रू की 7 गड्डी जिसमे 68000/ 500रू की 1 गड्डी जिसमे 37000/रु), 1 मोबाईल बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया की वह ये नकली नोट अपने साथी नितिन राठौर निवासी वार्ड नं 17, गली नंबर 9, रामपुर रोड हल्द्वानी जनपद नैनीताल से लाया था। जिसे वो टनकपुर क्षेत्र के अन्तर्गत असली नोटों के भाव में चलाने के लिए ला रहा था। इससे पूर्व भी वह नकली नोटों को जनपद उधम सिंह नगर चंपावत व अन्य क्षेत्रों में असली के भाव में चला चुका है। पुलिस टीम में उ0नि0 जसवीर सिंह चौहान थानाध्यक्ष टनकपुर, उ0नि0 विरेन्द्र रमौला प्रभारी एसओजी,उ0नि0 योगेश दत्त, मतलूब खान, राकेश रौंकली, मनोज बैरी ,दीपक प्रसाद, शाकिर अली, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद