पुलिस ने अवैध गांजे के साथ महिला तस्कर को किया गिरफ्तार, लंबे समय से थी सक्रिय

खबर शेयर करें

देहरादून। पुलिस ने एक महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से अवैध गांजा बरामद किया गया है। वह लंबे समय से इस कारोबार को अंजाम दे रही थी। पुलिस ने आरोपित को एनडीपीएस एक्ट में निरूद्घ किया है। 

पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून दलीप सिह कुँवर द्वारा जनपद देहरादून मे मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम के लिये असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के आदेश/निर्देश जारी किये हुये है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल व पुलिस क्षेत्राधिकारी डालनवाला डॉ पूर्णिमा गर्ग के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी, बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने एंव संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड के लिये अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कोविशील्ड और कोवैक्सीन के नाम पर खेला जा रहा फ्रॉड का खेल, हो जाएं सावधान

जिसके क्रम मे गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तंत्र मजबूत करते हुए सुरागरसी, पतारसी करते हुए एक नफर अभियुक्ता हीना पत्नी नीरज निवासी सपेरा बस्ती मोथरोवाला पुल थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून उम्र 27 वर्ष को सपेरा बस्ती मोथरोवाला पुल के पास से 820 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर एफआईआर नंबर 338/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद