”नेता जी”की मुर्गा पार्टी में पुलिस कर्मी शामिल, एसपी ने कर दिया सस्पेंड, चर्चा में है मामला
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किए जाने का मामला सामने आया है। ड्यूटी के दौरान तीनों पुलिसकर्मी निकाय चुनाव के अध्यक्ष पद के दावेदार के घर आयोजित दावत का मजा ले रहे थे। जिसके चलते एसपी संकल्प शर्मा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में बृजेश कुमार, मुकेश सिंह और आकाश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया। सस्पेंशन की कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सुरौली थाना क्षेत्र के कतरारी गांव निवासी शैलेंद्र यादव नगर निकाय चुनाव में नगर पालिका अध्यक्ष पद के दावेदार हैं। उन्होंने 16 दिसंबर को अपने घर पर मुर्गा पार्टी रखी थी। बृजेश कुमार, मुकेश सिंह और आकाश गुप्ता ड्यूटी के दौरान पार्टी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। जानकारी के मुताबिक, एसपी को कहीं से भनक लगी थी कि बृजेश कुमार, मुकेश सिंह और आकाश गुप्ता ड्यूटी के दौरान पार्टी कर रहे हैं। कप्तान ने तत्काल जांच के निर्देश दिए और यह मामला पूरी तरह से सही पाया गया। फिर सख्त एक्शन लेते हुए तीनों को सस्पेंड कर दिया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद