उत्तराखंड में राष्ट्रपति का दौरा : वीआईपी ड्यूटी में आये पुलिस के जवान निकले कोरोना संक्रमित…. मचा हड़कंप

खबर शेयर करें

देहरादून: रविवार को ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन आश्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर वीआईपी ड्यूटी पर आए 19 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। उनको वापस अपने घरों को भेज दिया गया। दरअसल वीआईपी ड्यूटी से पूर्व परमार्थ निकेतन आश्रम में चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी और पौड़ी के 350 पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच कराई गई थी। रविवार सुबह इनमें 19 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले। ये सभी जवान ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन आश्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर वीआईपी ड्यूटी पर आए थे।
इसके बाद सभी पुलिसकर्मियों को अपने जिलों में वापस भेज दिया गया। यमकेश्वर ब्लॉक के कोविड नोडल अधिकारी डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमितों में चमोली के दो, रुद्रप्रयाग के दो, देहरादून के दो और पौड़ी का एक पुलिसकर्मी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की महिलाओं को आरक्षण की तैयारी, ये है योजना
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद