कुमाऊं….. फार्च्यूनर कार से 6 लाख की नकदी बरामद, जा रहे थे नेपाल

खबर शेयर करें

कुमाऊं मंडल क्षेत्र के बनबसा में एक फार्च्यूनर कार से 6 लाख की नकदी बरामद की गई है। कार में सवार लोग नेपाल जा रहे थे। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शारदा बैराज के पास चेकिंग के दौरान हरियाणा नंबर की फार्च्यूनर कार एचआर- 34डी, 8619 को रोका। गाड़ी की तलाशी ली। कार में 2 लोग सवार थे। इनके पास से छह लाख रुपये से अधिक की नकदी मिली।

नकदी के बारे में जब पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों लोग कोई जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस ने नकदी जमा कर ली। बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सोनम पुत्र सिम्मी, निवासी सियाल रोड, मनाली कुल्लू, हिमाचल प्रदेश और रमेश श्रेष्ठा पुत्र रतन श्रेष्ठा, निवासी ग्राम मसाला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की महिलाओं को आरक्षण की तैयारी, ये है योजना

दोनों ने रूपयों से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं दिखाये। दोनों युवक फार्च्यूनर कार में बैठकर भारत से नेपाल की ओर छह लाख रुपये की नकदी के साथ जा रहे थे। भारत-नेपाल सीमा पर प्रतिबंधित सामान एवं निर्धारित सीमा से अधिक की धनराशि ले जाने पर पाबंदी है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद