अल्मोड़ा की महिला की लाश मिली,पुलिस ने शुरू की जांच

हल्द्वानी। यहां एक निजी होटल के कमरे से बुधवार को 54 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया। मृतका अल्मोड़ा की रहने वाली थी। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।हल्द्वानी के एसएचओ विजय सिंह मेहता ने बताया कि महिला रोडवेज बस स्टेशन के पास स्थित एक निजी होटल में ठहरी थी। बुधवार सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो होटल स्टाफ ने 112 पर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा। महिला बेड पर बेहोश हालत में मिली। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।मृतका की पहचान रेखा जुहूवाला (54), निवासी हीरा डुंगरी, अल्मोड़ा के रूप में हुई है। एसएचओ के अनुसार, कमरे से न तो कोई सुसाइड नोट मिला, न ही विषाक्त पदार्थ और न ही फांसी लगाने के कोई सबूत मिले हैं। मौत की असल वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद



