हल्द्वानी: बारात सीजन में पुलिस की सख्ती: बड़े डीजे, व्हील लाइटिंग झालर पर प्रतिबंध, 10 बजे के बाद DJ बजाना बंद, पढ़े खबर

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। शादी-विवाह के मौसम में बढ़ते यातायात दबाव और बारातों के कारण लगने वाले लंबे जाम से त्रस्त लोगों को राहत देने के लिए एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। पुलिस कप्तान ने स्पष्ट कहा है कि अब बारात में बड़े-बड़े व्हील लाइटिंग झालर, हाई-बेस डीजे और रात 10 बजे के बाद DJ बजाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तुरंत ज़ब्ती और कानूनी कार्रवाई होगी।एसएसपी ने सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों और यातायात निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे वेडिंग पॉइंट्स, बैंक्वेट हॉल्स और शादी आयोजनों पर विशेष निगरानी रखें। सभी डीजे ऑपरेटरों, लाइटिंग संचालकों और वेडिंग हॉल मालिकों के साथ बैठक कर नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

ये की गई सख्ती

  • पहियों वाले बड़े लाइटिंग झालर पूर्णतः प्रतिबंधित, केवल हाथ से पकड़कर चलने वाले लाइटिंग की अनुमति।
  • बारात की अधिकतम लंबाई 200 मीटर तक सीमित, हेड और टेल को पूरी तरह अनुशासित रखना अनिवार्य।
  • सड़कों पर हाई-बेस वाले बड़े DJ का प्रयोग पूरी तरह वर्जित।
  • रात 10 बजे के बाद DJ बजाने पर तुरंत ज़ब्ती, बच्चों की पढ़ाई और बुजुर्गों की शांति का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: मलबे में दबे मजदूर, एक की मौत

एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कहा, “जनपद में सुगम और सुरक्षित यातायात हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बारात का आनंद लेना सबका अधिकार है, लेकिन दूसरों की परेशानी का कारण बनना स्वीकार्य नहीं। नियमों का पालन सभी के हित में है।”नैनीताल पुलिस ने जनता से अपील की है कि शादी समारोह को विनम्र और यातायात नियमों के अनुरूप आयोजित करें। किसी भी उल्लंघन की सूचना तुरंत कंट्रोल रूम 9411112979 या आपात नंबर 112 पर दें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि लापरवाही बरतने वाले थाना/चौकी प्रभारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद