रिश्तेदार बनकर ठग ने बताया घर का इतिहास, फिर इस तरह खंगाल डाला बैंक एकाउंट
हल्द्वानी। साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसके लिए ठग तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। इस बार रिश्तेदार बनकर एक युवक से बातों-बातों में जानकारी जुटाकर बैँंक खाते से लाखों की रकम उड़ा ली गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में मृदुल विहार, पीलीकोठी निवासी जयप्रकाश पुत्र रामाधार ने कहा है कि बीती 18 जुलाई को उसके एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को उसका रिश्तेदार बताया और उसकी परिवार संबंधी बहुत सी जानकारियां दी। इसके बाद उसने अपने पुत्र की दुर्घटना होना बताकर कुछ पैसों की मांग की। इस पर उसने दो हजार रूपये उसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।
पीड़ित का कहना है कि बातों-बातों में फोन करने वाले सख्श ने उसके दोस्त सर्वेस के बैंक खाते की जानकारी जुटा ली और अलग-अलग किश्तों में 1.60 लाख की रकम उड़ा ली। इसका पता चलने पर जब फोन करने वाले सख्श से संपर्क साधा गया तो उने जान से मारने की धमकी दी और मोबाइल बंद कर लिया। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद