पहले निगेटिव मौत के बाद पॉजिटीव आई रिपोर्ट

Sajag Pahad (सजग पहाड़), Almora
खबर शेयर करें

दावा

एक व्यक्ति ने जिला अस्पताल में तोड़ा दम

अल्मोड़ा। जिला अस्पताल में उपचार को आये एक व्यक्ति की मौत हो गई। लेकिन जिसकी मौत हुई। दावा किया जा रहा है उसकी पहले रिपोर्ट निगेटिव आई। मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटीव आई। मृतक की रिपोर्ट पॉजिटीव आने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर प्रोटोकॉल के तहत मृतक के अंतिम संस्कार की कार्रवाई की।
हवालबाग ब्लॉक के एक गांव निवासी एक व्यक्ति की सोमवार को तबयित खराब होने के बाद परिजन उसे लेकर बेस अस्पताल पहुंचे। जहां उसकी कोरोना जांच की गई। जांच में रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे घर भेज दिया गया। देर रात फिर उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद परिजन उसे फिर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसे भर्ती कर उपचार किया गया। लेकिन उपचार के दौरान मंगलवार तड़के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद उसकी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई। पूर्व प्रधान अर्जुन ने मृतक की एक रिपोर्ट निगेटिव और दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। लेकिन दूसरी रिपोर्ट व्यक्ति की मौत होने के बाद मिल पाई। इधर अस्पताल के पीएमएस डा. आरसी पंत ने बताया कि मौत की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। अस्पताल परिसर को सेनेटाइज कर दिया गया है। हालांकि डॉक्टरों ने कहा मृतक की रिपोर्ट पॉजीटीव थी। इधर कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस को अस्पताल से कोरोना पॉजिटीव की मौत की सूचना मिली थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद