तनिक निहारो तुम जानकी की छवि ………….
पनुवानौला:यहां चल रही रामलीला में बड़ी संख्या में लोग पहुँच रहे हैं। दूसरे दिन महर्षि विश्वामित्र राम लक्ष्मण को यज्ञ की रक्षा के लिए राजा दशरथ से मांग ले जाते हैं। यज्ञ के दौरान राम ताड़का व सुबाहु राक्षस का वध करते हैं और मारीच को बिना फर के बाण से समुद्र पार फेंक देते है। राजा जनक के आमंत्रण पर विश्वामित्र राम लक्ष्मण जनकपुरी को जाते है। रास्ते मे अहिल्या तारण होना और जनकपुरी पहुँचकर मुनि विश्वामित्र से आज्ञा प्राप्त कर नगर भृमण करना व पुष्प वाटिका में सीता व सहेलियों का आना सीता माता को देखकर भगवान राम का मोहित होकर गाना तनिक निहारो तुम जानकी की छवि भैय्या यह दृश्य देखकर दर्शक भी मनमोहित हुए व सीता माता का गौरी पूजन द्वितीय रामलीला के मुख्य दृश्य रहे ।जिसमें राम के अभिनय में पंकज गैड़ा, लक्ष्मण कुणाल राणा,सीता ऋसब शाह,विस्वामित्र कमलेश बनौला,दशरथ पूरन सिंह ढैला,जनक कुंदन गैड़ा, सुबाहु मारीच रवि जोशी व मोहित जोशी,ताडिका नीरज जोशी व हारमोनियम में भुवन चन्द्र जोशी,तबले में मनोज बिष्ट रहे ।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद