उपराष्ट्रपति के हरिद्वार भ्रमण को लेकर तैयारियां तेज, सुरक्षा होगी कड़ी

खबर शेयर करें

देहरादून। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का हरिद्वार जिले का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने कार्यक्रम के मद्देनजर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

राष्ट्रपति दौरे के मद्देनजर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्थाओं को परखने के लिए पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करण सिंह नगन्याल एवं अन्य अधिकारियों के साथ हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण स्थानों का स्थलीय निरीक्षण एवं रुट व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उपरान्त जनपदीय अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में पुलिस महानिदेशक ने कहा कि सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं समय से पूरी हों और लोगों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में मची भगदगड़, दो घायल, एक हायर सेंटर रेफर

सुरक्षा दलों को तैयार करने के निर्देश दिए और सभी पहलुओं को ध्यानपूर्वक देखने एवं आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा। बैठक में एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल, कमांडेंट 40 पीएससी श्री पीके राय सहित जनपद के पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद