उत्तराखंड में रात का कर्फ्यू लगाने की तैयारी
देहरादून। राज्य में ओमिक्रोन संक्रमण को देखते हुए अब रात का कर्फ्यू लगाने की तैयारी की जा रही है। अफसरों से भी संक्रमण से बचाव को कड़े कदम उठाने के लिए कहा जा रहा है। मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने अफसरों से कहा है कि जिले में कोविड 19 के नियमों का कड़ाई से पालन कराए। अस्पतालों में सारे व्यवस्थाओं को ठीक कर लिया जाय। आवश्यकता पड़ने पर रात का कर्फ्यू सहित अन्य पाबंदी भी लगाई जा सकती है। कहा कि कोरोना संक्रमण की अब इसकी नियमित समीक्षा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को राज्य में 39 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। राज्य में एक ओमिक्रोन संक्रमण का मरीज भी मिला है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद