गर्व: शहीद मेजर की पत्नी ने पूरा किया अपना वचन, बनी आर्मी में लेफ्टिनेंट, कभी मल्टी नेशनल कंपनी में काम करने वाली निकिता ऐसे बनी आर्मी अफसर….. पढ़े निकिता की साहस की स्टोरी…..
दिल्ली: साल 2019 में हुए पुलवामा हमले में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी ने अपना वचन पूरा किया। पति की शहादत के बाद आर्मी अफसर बनने का फैसला अब पूरा हो गया है। उन्होंने 29 मई 2021 को लेफ्टिनेंट निकिता कौल ढौंडियाल के तौर पर आर्मी ज्वॉइन कर ली है। 55 आरआर में तैनात मेजर विभूति ढौंडियाल 17 फरवरी, 2019 को पुलवामा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। उस वक्त उनकी उम्र महज 35 थी। उस वक्त निकिता ने जब उन्हें अंतिम सलामी दी थी तो पूरा देश भावुक हो गया था वो दृश्य था ही ऐसा क्योंकि निकिता की शादी 2018 में हुई थी और इतने कम समय में ही निकिता के पति शहीद हो गए।
27 वर्षीय निकिता कौल ढौंडियाल ने उस वक्त भी हार नहीं मानी और मन बना लिया था कि वो सेना को ही ज्वाइन करेंगी उनका ये फैसला अब फलीभूत हो गया है।
उस वक़्त ही कर लिया था फैसला
जब शहीद मेजर ढौंडियाल का शव तिरंगे में लपेटकर देहरादून लाया गया था तब अंतिम दर्शन में उनकी पत्नी निकिता ने सैल्यूट कर अपने पति को अंतिम विदाई दी थी और तभी सेना में सेवा करने का मन बना लिया था।
ऐसे हुआ चयन
पति की मौत के मात्र कुछ महीने के भीतर ही निकिता ने शार्ट सर्विस कमीशन (SSC) का फार्म भरा और एग्जाम पास कर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड में इंटरव्यू दिया इंटरव्यू और एग्जाम क्लियर करने के बाद निकिता ने कमीशन के ऑफिसर ट्रेनिंग एके़डमी चेन्नई में अपनी ट्रेनिंग पूरी की और अब सेना मे शामिल हुई हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद