बागेश्वर के प्रो. लोहनी ने यूओयू में 9 वे कुलपति के तौर पर कार्यभार संभाला

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी में आज प्रोफेसर नवीन चंद्र लोहनी ने विश्वविद्यालय के नवम कुलपति के रूप में विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया है। विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक संक्षिप्त एवं गरिमामय स्वागत समारोह के बाद उन्होंने कुलपति पद की जिम्मेदारी संभाली।
प्रो. लोहनी एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद् व शोधकर्ता के रूप में जाने जाते हैं। शिक्षण, अनुसंधान एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उनके तीन दशकों से अधिक का समृद्ध अनुभव रहा है। कुलपति पद की जिम्मेदारी संभालने के पश्चात उन्होंने सभी कर्मचारियों व शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभ मिल कर विश्वविद्यालय को ऊंचाईयों तक पहुंचाएंगे। प्रो. लोहनी ने कहा कि पूर्व कुलपति प्रो. ओ. पी. एस. नेगी जी ने जो कार्य शुरू किये हैँ उन्हें हम आगे बढ़ाएंगे और राज्य को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय राज्यों में ले जाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने सभी से कहा कि सब कर्तव्यनिष्ठा से मिलजुलकर काम करेंगे।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशकों, अधिकारियों, और शिक्षकों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की है कि उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय नई ऊँचाइयों को छुएगा।
विश्वविद्यालय के निवर्तमान कुलपति प्रो. ओ. पी. एस. नेगी व कुलसचिव डॉ. खेमराज भट्ट, निदेशक अकादमिक प्रो. पी डी पंत, परीक्षा नियंत्रक प्रो. सोमेश कुमार, वित्त नियंत्रक एस. पी. सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर प्रो. लोहनी का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रो. रेनू प्रकाश, प्रो राकेश रयाल, प्रो. एम एम जोशी, प्रो. डिगर सिंह, प्रो. जितेंद्र पाण्डेय, प्रो. आशुतोष भट्ट, प्रो. अरविन्द भट्ट, प्रो. पी के सहगल,विमल चौहान आदि सभी शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें
👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद