एसएसजे विवि…कुलपति पद से इस्तीफा देने के बाद विभाग में पहुंचे प्रो. भंडारी, अब छात्रों को पढ़ायेंगे

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विवि में कुलपति के इस्तीफे के बाद कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है। कई लोग इस मामले में चुटकी ले रहे हैं तो कई लोग नये कुलपति को लेकर कयास लगाए रहे हैं। लेकिन बीते दिवस प्रो. एनएस भंडारी ने रसायन विभाग में चार्ज ले लिया है। विभाग की ओर से इस मामले में अन्य जरूरी जगह पत्र जारी कर जानकारी दे दी है। शिक्षकों का कहना है कि प्रो. भंडारी अपने मूल विभाग में आ गए हैं। अब यहां पर वह पहले की तरह छात्रों को पढ़ायेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रो. एनएस भंडारी बेहद व्यवहार कुशल हैं। उन्होंने जिन छात्रों को पढ़ाया वह आज देश विदेश में उच्चे पदों पर तैनात हैं।

इधर प्रो. भंडारी के इस्तीफा देने के बाद अब नए कुलपति की तैनाती को लेकर चर्चा और कयास लगने लगे हैं। कुछ का मानना है कि फिलहाल प्रभारी के तौर पर वरिष्ठ शिक्षक को कुलपति की जिम्मेदारी दी जा सकती है। जबकि कुछ का मानना है कि स्थाई कुलपति के तौर पर किसी अन्य को भी जिम्मेदारी दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़: STF टीम पर तस्करों ने की फायरिंग, यहां का है मामला
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद