Almora: डीडीए के विरोध में दिया धरना

खबर शेयर करें

Almora: अल्मोड़ा-जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने आज गांधी पार्क चौघानपाटा अल्मोड़ा में धरना दिया। प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि नवम्बर 2017 में जब से प्रदेश सरकार के द्वारा जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण लागू किया गया है तबसे संघर्ष समिति लगातार इसका पुरजोर विरोध कर रही है। प्रदेश सरकार से इस जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि समिति के आन्दोलन एवं जनता के भारी दबाव में कुछ दिनों पहले प्रदेश सरकार ने जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को स्थगित करने की बात तो कही। अभी तक इसे समाप्त नहीं किया गया है।उन्होंने कहा कि इस जिलास्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति लगातार आन्दोलनरत है। धरने,प्रदर्शन तथा ज्ञापन आदि के माध्यम से लगातार प्रदेश सरकार को चेताने का कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की महिलाओं को आरक्षण की तैयारी, ये है योजना

पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि इसे सरकार की हठधर्मिता ही कहेंगे कि विगत साढ़े चार वर्षों से जनता लगातार आन्दोलन के माध्यम से सरकार से मांग कर रही है कि इस जनविरोधी काले कानून को पर्वतीय क्षेत्रों से समाप्त किया जाए पर सरकार लगातार जनता की मांगों को अनसुना कर रही है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण स्थगित की घोषणा तो सरकार ने कर दी। भवन मानचित्र स्वीकृति सम्बन्धित अधिकार नगरपालिका को नहीं दिए। जिससे जहां एक ओर नगरपालिका की आर्थिक स्थिति लगातार खराब हो रही है वहीं दूसरी ओर जनता में भी असमंजस की स्थिति है कि वे अपने भवन निर्माण के लिए मानचित्र स्वीकृत कहां से कराए?उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को स्पष्ट आदेश के तहत जिला विकास प्राधिकरण को पूर्णतया समाप्त करना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की महिलाओं को आरक्षण की तैयारी, ये है योजना

सभासद हेम तिवारी ने कहा कि प्राधिकरण को समाप्त कर भवन मानचित्र स्वीकृती सम्बन्धी सभी अधिकार पूर्व की तरह नगरपालिका को देने चाहिए।समिति के सदस्यों ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक प्रदेश सरकार स्पष्ट आदेश के तहत जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त नहीं कर देती तब तक समिति का आन्दोलन बदस्तूर जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की महिलाओं को आरक्षण की तैयारी, ये है योजना

धरने की अध्यक्षता समिति के संयोजक प्रकाश चन्द्र जोशी ने तथा संचालन आन्नदी वर्मा ने किया।धरने में नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,पूर्व विधायक मनोज तिवारी,हर्ष कनवाल,समिति के प्रवक्ता राजीव कर्नाटक,उपपा की आनन्दी वर्मा,ललित मोहन पन्त,प्रताप सत्याल,सभाषद हेम तिवारी,सभाषद सचिन आर्या,हर्ष कनवाल,महेश आर्या,नारायण दत्त पाण्डेय,ललित मोहन जोशी,एमसी काण्डपाल, पंकज काण्डपाल सहित कई लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -

👉 सजग पहाड़ के समाचार ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ पर क्लिक करें, अन्य लोगों को भी इसको शेयर करें

👉 सजग पहाड़ से फेसबुक पर जुड़ें

👉 अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारे इस नंबर +91 87910 15577 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें! धन्यवाद